विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

पूर्व माध्यमिक कम्पोजिट विद्यालय, चौंचा वनगाँव में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

एटा , राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त एक्शन प्लान के अनुसार माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार एवं श्री कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार आज दिनांक 27-02-2024 को पूर्व माध्यमिक कम्पोजिट विद्यालय, चौंचा वनगाँव, एटा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर योगेश कुमार एडवोकेट/मध्यस्थ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा दीप-प्रज्ज्वलित कर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री योगेश जी के द्वारा महिलाओं/छात्राओं से सम्बन्धित जो भी समस्याएँ व उनसे सम्बन्धित योजनाएँ हैं, उनका निस्तारण एक ही छत के नीचे किया जा सकता है। इसी क्रम में श्रीमती रिचा यादव, पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही कानूनी सहयता एवं उनसे सम्बन्धित योजनाओं का संचानल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पूरी की जाती हैं व उनको लागू की जाती हैं तथा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसी क्रम में श्रीमती विनीता यादव, पराविधिक स्वयं सेवक ने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी कि कैसे पर्यावरण को साफ रखना है और हमारे पर्यावरण से सम्बन्धित हानियों व उसकी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी, इसके साथ-साथ बच्चों को गीला कचरा व सूखा कचरा कैसे अलग-अलग रखना है और उससे पर्यावरण को क्या लाभ होते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ, कर्मचारीगण एवं स्रोतागण आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks