कासगंज,महाशिवरात्रि और कांवड़ मेला को लेकर प्रशासन सजग। संबंधित अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी।
आगामी कांवड़ मेला और महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जिलाधिकारी सुधा वर्मा और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा कलैक्ट्रेट के रुद्राक्ष सभागार में संबंधित जिला प्रशासन के विभागों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सोरों के गंगा घाट से लेकर जनपद की सीमाओं तक सार्वजनिक निर्माण विभाग , परिवहन विभाग , चिकित्सा विभाग , विद्युत विभाग यातायात पुलिस तथा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने हेतु निर्देशित किया। विशेषकर कस्बा सोरों एवं जनपद के चिन्हित स्थान , जहां जाम लगने की संभावना रहती है ऐसे स्थानों पर पहले से ही अतिक्रमण हटाऐ जाने एवं मार्ग व्यवस्था और डायवर्जन की व्यवस्था पहले से ही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी सुधा वर्मा और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा मंडी समिति पहुंच कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम , डिस्पैच सेंटर , कलैक्शन सैंटर , वाहन पार्किंग स्थल , पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के स्थल , आवश्यक बैरीकेटिंग , पोलिंग पार्टियों की वापसी पर ईवीएम जमा किए जाने आदि का सघन निरीक्षण करते हुए यातायात आदि व्यवस्था को समय पर दुरुस्त किए जाने एवं संबंधितों को उक्त परिसर में सी सी टीवी कैमरे लगाए जाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
डॉ विनय शौनक