हादसे के परिवारीजनों से उ०प्र० कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मण्डल मिला

एटा,आज दिनांक-27.02.2024 को गॉव कसा, रोरी, बनार में ट्रेक्टर -ट्राली के तालाब में गिरने से हुए हादसे के परिवारीजनों से उ०प्र० कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मण्डल मिला जिसके सम्बन्ध में आपको अवगत कराना है कि ब्लॉक जैथरा जिला एटा के गाँव कसा, रोरी, बनार में ट्रेक्टर ट्राली के तालाव में गिरने से हुए हादसे के सम्बन्ध में उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश का एक प्रतिनिधि मण्डल हादसे के शिकार हुए परिवारों से मिलकर आपसे प्रतिनिधि मण्डल मॉग करता है कि मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रूपये मुआवजा दिलाने एवं प्रत्येक परिवार को सरकार द्वारा भरण पोषण हेतु नौकरी दिलाने की मांग करता है तथा घायलों के उपचार हेतु निःशुल्क व्यवस्था की जाये, प्रतिनिधि मण्डल में निम्नांकित

कांग्रेसजन सम्मिलित हुए-

  1. मा० श्रीमती सत्या बहिन जी पूर्व सांसद
  2. मा० श्रीमती लुइस खुर्शीद जी पूर्व विधायक
  3. श्री प्रेमप्रकाश अग्रवाल जी उपाध्यक्ष उ०प्र०कांग्रेस कमेटी लखनऊ।
  4. श्री कुमुद गंगवार महासचिव उ०प्र०कांग्रेस कमेटी लखनऊ।
  5. श्री धर्मेन्द्र लोधी सचिव उ०प्र०कांग्रेस कमेटी लखनऊ।
  6. श्री गंगासहाय लोधी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एटा।
  7. श्री अनिल कुमार सोलंकी कार्यवाहक जिला कांग्रेस कमेटी एटा।
  8. श्री विनीत पाराशर बाल्मीकि अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी एटा।
  9. श्री अदनान मियाँ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कासगंज।
  10. श्रीमती शकुन्तला देवी कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी फर्रूखाबाद
  11. श्री सुभाष वर्मा सदस्य उ०प्र०कांग्रेस कमेटी लखनऊ।
  12. श्रीमती तारा राजपूत सदस्य अ०भा० कांग्रेस कमेटी
  13. श्रीमती गुंजन मिश्रा सदस्य उ०प्र०कांग्रेस कमेटी लखनऊ।
  14. श्रीमती नीलिमा राज सदस्य उ०प्र०कांग्रेस कमेटी लखनऊ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks