सपा विधायक मनोज पाण्डे ने की अखिलेश यादव से गद्दारी
राज्यसभा वोटिंग में मनोज पाण्डे बीजेपी को क्रॉस वोटिंग करेंगे…
सपा के गणित को बिगाड़ा MLA मनोज पाण्डे ने!
रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक है मनोज पाण्डे
सोशल मिडिया पर मनोज गद्दार ट्रेंड हो रहा है!
दूसरी विधायक पल्लवी पटेल से अखिलेश यादव की फोन पर हुई तू तू मैं मैं….
पल्लवी पटेल का अखिलेश यादव पर आरोप कि अखिलेश यादव PDA की बात तो करते है लेकिन धरातल पर नहीं…
आरोप बच्चन रंजन को क्यों बनाया जा रहा है प्रत्याशी.!
जनसत्ता प्रमुख राजा भईया अपने विधायकों के साथ बीजेपीके साथ.
UP के 8 राज्यसभा सदस्यो की होंगी वोटिंग, कुल तीन राज्यों के सभी 15 सदस्यो पर वोटिंग