लक्ष्य सामाजिक संस्था ने आयोजित की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कासगंज। शैक्षिक व सामाजिक संस्था लक्ष्य ने तृतीय परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद निशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता श्रीमती सोमवती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला पट्टी मे आयोजित की।
प्रतियोगिता मे 447 बच्चो ने आवेदन किया जिसमे 411 बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र वर्मा ने बताया कि अधिकतम अक वाले 150 बच्चो को आगामी कार्यक्रम मे प्रतीक चिन्ह, मेडल, सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जायेगा। शेष सभी बच्चो को प्रमाणपत्र दिया जायेगा। ए डी बेसिक कृपा शंकर वर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से बच्चो को भविष्य मे होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ व कैरियर निर्धारण मे सहायता मिलती है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत, परीक्षा प्रभारी सरिता राजपूत, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी डा मोनू राजपूत, जिला संरक्षक रामपाल, जिलाध्यक्ष देवदत्त आचार्य, प्रबन्धक प्रेम सिंह , प्रधानाचार्य मानपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनार सिंह वर्मा, पुष्पा देवी, पूजा, चरन सिंह, मंजू, मुन्नालाल लाल, प्रेम सिंह, सत्यम , गंगा प्रसाद , तेजसिह , महेश चन्द , गंगा प्रसाद , चन्द्र शेखर, आशीष राजपूत , देवेन्द्र कुमार, ब्रजवाला, मौजूद रहे।