बिसवां में विश्व मानवाधिकार की शिक्षक शाखा युवा शिक्षक शैक्षिक महा मोर्चा की सम्पन्न हुई मासिक बैठक
आज दिनांक 26/02/2024 में विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत की शिक्षक मोर्चा शाखा:– युवा शिक्षक शैक्षिक महा मोर्चा की मासिक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में शिक्षक बिसवां मंत्री नूर मोहम्मद ने शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि हमीर पुर जिले में बसंत पंचमी अवकाश के दिन नायब तहसीलदार के औचक निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीर पुर जी द्वारा निलंबन किया गया, इस पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने इस को संज्ञान में लेने को कहा की विवेचना के आधार पर उस शिक्षक को न्याय दिलाने की बात कही। एस.एस.दिनकर राष्ट्रीय संरक्षक ने उपस्थित अध्यापकों को शिक्षक मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कराई और कहा शिक्षक मोर्चा आपके साथ है किसी भी प्रकार की समस्या आती है आप अपने उच्च पदाधिकारी से बात कर समस्या का निराकरण करा सकते हैं।साथ में किसन जैसवाल, चंद्रभाल,मिराजुल हसन, प्रमोद कुमार अग्निहोत्री, राजेश बाजपेई आदि को विश्व मानवाधिकार की सदस्यता ग्रहण कराई गई। बैठक में राम प्रसाद, लल्ला चौधरी ,हृदयनाथ, महादेव प्रसाद, विपिन बिहारी, मोहम्मद जावेद अंसारी, राजीव पाण्डेय, रामकिशोर वर्मा, कन्हैयालाल आदि शिक्षक एवं संदीप कुमार, राजकुमार मिश्रा , शरद बाजपेई आदि सदस्य व पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।