एटा ,विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि पूरे ब्रज प्रान्त में कुकुरमुत्तों की तरह ऊपज आए है गौ रक्षा संगठन व गौ रक्षक दल जोकि सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं तथा खुलेआम सडकों पर दलाली का कार्य कर रहे है।सूत्रों के अनुसार ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि फर्जी लोग गौशालाओ का निरीक्षण कर सरकार की छवि खराब करने में जुटे हुए हैं ऐसे लोगों को गौशालाओ में निरीक्षण करने पर तत्काल रोक लगाई जाए।
श्री चौहान ने कहाँ कि गौशालाओ में ज्यादातर गोवंशो के चारे के लिए चारागाह की जमीने पडी हुई है लेकिन ज्यादातर चारागाह की जमीनो पर कब्जा कर रखा है अगर वह जमीन कब्जा मुक्त करा दी जाये तो गोशालाओ में गोवंशो के लिए चारे की कमी नहीं होगी तथा मेरा शासन व पूरे ब्रज प्रान्त के प्रशासन से आग्रह है कि चारागाह की जगहों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये ताकि गोशालाओ में गोवंशो को भरपूर चारा मिल सके।