एटा– थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, थाना मिरहची पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुये 11 जुआरियों को 5440 रूपये तथा ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा दिनांक 24.02.2024 को जुआ खेलते हुए 11 अभियुक्तों को 5440 रूपये व 52 ताश के पत्तों सहित ग्राम जिन्हैरा व बढौली के बीच सरकारी ट्यूवल के पास से समय करीब 18.10 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मिरहची पर मुअस0– 40/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता–
1- रामरतन उर्फ वन्टी पुत्र रामवहादुर
2- मोहित पुत्र सुरेशचन्द
3- रोहित पुत्र सुरेशचन्द
4- मुकेश पुत्र भगवान दास
5- वीरेश पुत्र रामदास
6- योगेश पुत्र मोहन सिंह
7- महादेव पुत्र रामवीर सिंह
8- शिवम उर्फ नन्है पुत्र वेदप्रकाश
9- मोहित पुत्र अशोक
10- अमित पुत्र रामपाल शाहू निवासीगण जिन्हैरा थाना मिरहची एटा
11- जसवीर पुत्र पुरषोत्तम निवासी भडैरी थाना अमापुर जिला कासगंज
बरामदगी–
1- 5440 रूपये व 52 ताश के पत्ते तथा एक गमछा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
1– उ0नि0 श्री आदित्य कुमार दीक्षित
2– उ0नि0 श्री किशुन सिंह यादव
3– हे0का0 विपिन कुमार
4– का0 अंकित तोमर
5– का0 करन लोधी
6–का0 आशीष कुमार
7– का0 चन्दमुनि शर्मा
8– का0 इन्द्रजीत सिंह।