नारी शक्ति गौरव सम्मान समारोह 18 मार्च को रायपुर में 101 मातृ शक्तियों का होगा सम्मान

नारी शक्ति गौरव सम्मान समारोह 18 मार्च को रायपुर में 101 मातृ शक्तियों का होगा सम्मान ।। मनोज वर्मा स्वतंत्र
समाचार रायपुर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ पत्रकार जन कल्याण समिति, प्रथम दस्तक न्यूज़ चैनल एवं दैनिक प्रदेश जन आवाज की ओर से छत्तीसगढ़ नारी शक्ति गौरव सम्मान का आयोजन किया जाएगा। आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक, अध्यक्ष ,चेयरमैन एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन भारत के राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया सेल, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी माननीय श्री मनोज वर्मा जी स्वतंत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 18 मार्च को रायपुर नगर की प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी रायपुर नगर छत्तीसगढ़ की डॉ. राधा बाई जी एवं भारतीय आयुध दिवस के अवसर पर नारी शक्ति गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा इससे प्रदेश के साथ-साथ आस – पास के प्रदेशों के मातृशक्ति को जिसमें इतने क्षेत्रों में जैसे आदर्श ग्राम पंचायत रत्न, विधि रत्न, शिक्षा रत्न, समाज रत्न, उद्योग रत्न, सांस्कृतिक रत्न ,स्वास्थ्य रत्न , कोरोना योद्धा रत्न ,व्यवसाय रत्न, नारी शक्ति रत्न से इन सभी वर्गों से उत्कृष्ट कार्य किए हुए मातृशक्तियों को गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा श्री स्वतंत्र जी ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि सभी मातृशक्तियों को एक ही कलर का ड्रेस कोड संगठन की ओर से दिया जाएगा। जिसमें प्रतीक चिन्ह, प्रशस्वीय पत्र ,साड़ी,आई डी कार्ड पुष्प गुच्छ पर सभी को फेटा दिया जाएगा इससे कार्यक्रम को एक अलग पहचान मिल सके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया जा रहा है कार्यक्रम में वी आई पी कार्ड लेकर आना अनिवार्य किया गया इसमें संगठन की चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा जो संगठन के प्रति जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं श्री स्वतंत्र जी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में संगठन की आवश्यक बैठक बुलाई जाएगी और उसी दिन सभी को काम सोपा जाएगा इस अवसर पर दैनिक प्रदेश जन आवाज के संपर्क प्रधान संपादक नरेंद्र सिकरवार ग्वालियर से रायपुर दौरे पर पहुंचे और उन्होंने आयोजन के रूप में अपना नाम संगठन को नामित किया श्री सिकरवार की में कार्यक्रम चलाना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए मंगल कामना की

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks