एटा ब्रेकिंग-
जलेसर एसडीएम ने भाकियू भानू के पदाधिकारियों व सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग मीटिंग कर राजवाह में पानी देने का आश्वासन दिया

भारतीय किसान यूनियन भानू की मेहनत रंग ला रही हैं आपकों बता दें कि 10 अगस्त को जलेसर एसडीएम को विक्की ठाकुर किसान यूनियन भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल महासचिव लखन यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया था नहर बंबो में पानी ना आनें कारण किसान परेशान थें इसी को देखते हुए जलेसर एसडीएम एसपी वर्मा ने हाथरस सिंचाई विभाग के अधिकारियों व विघुत निगम के एसडीओ व जल निगम के अधिकारियों के साथ भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर, मंडल महासचिव लखन यादव, गौरव प्रताप सिंह प्रदेश महासचिव, हर्ष बृजवासी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सभी के साथ वार्ता कराई ।और 16 अगस्त को सकरौली नगवाई बंबा में पानी देने की बात कहीं ,वहीं बिजली की समस्याओं को लेकर एमडी सौम्या अग्रवाल से एक बार फिर मिलेंगे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीओ हरिओम सोनी ने बताया कि कि जो हमारे हाथ की बात है उसे कर सकतें हैं। विघुत सप्लाई की ऊपर से जो आदेश हैं सरकार के आदेश का पालन किया जा रहा है।