एटा Big ब्रेकिंग….
कासगंज हादसे के शव पहुंचें एटा के कसा गांव में, गांव में नहीं जले चूल्हे,यूपी के कासगंज में हुए दर्दनाक हादसे से एटा ज़िले में कोहराम मचा हुआ है, बच्चो और महिलाओं सहित 22 लोगों की शवों के पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव जैथरा के नगला कसा गांव में पहुंच गए हैं, जबकि 2 के शव अलीगढ़ में पोस्ट मार्टम के बाद देर रात पहुचेंगे,गांव पहुंचें शव को देख गांव में मचा कोहराम,
हादसे में मृतको के शव जैसे ही गांव कसा पहुंचें तो पूरा गांव एक आवाज में चिंघाड़ उठा,वहीं समूचे गांव में चूल्हे नहीं जले हैं,
कल सुबह होगा अंतिम संस्कार,
मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार 25 फरवरी की सुबह किया जाएगा, एक साथ 22 शवों का अंतिम संस्कार होगा इसलिए आसपास के गांवों से भी लोग ईंधन एकत्रित कर रहे हैं,
वहीं मृतकों के गांव पहुंचें यूपी सरकार के कैविनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि गांव के लोगों के पास आने जानें के लिए ट्रेक्टर ही एक साधन होता है, जिससे लोग आस्था में मुंडन या गंगा स्नान के लिए निकलते हैं, यह एक हादसा है,
फिर भी जांच होगी,माननीय मुख्यमंत्री जी निर्देश पर हम गांव आये हैं,मुख्यमंत्री जी ने राहत के लिए घोसड़ा कर दी है, पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है।