कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शनिवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। इस हादसे में सात मासूम बच्चे और आठ महिलाओं सहित 24 की मौत होने की सूचना है। जानें कैसे हुआ ये हादसा
शनिवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में समा गए। इस हादसे की वजह ट्रैक्टर की ट्रॉली का बैरिंग टूटना बताया जा रहा है। बैरिंग टूटते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हुए और तालाब में गिर गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत की सूचना है।ये हादसा पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर हुआ।
मृतकों के परिवारों की महिलाओं की चीत्कारों से एटा का नगला कसा गांव दहल उठा। तीन गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गंगा स्नान को जा रहे थे,जिसमें नगला कसा के ही सबसे अधिक लोग थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पड़ोस के गांव रोरी के रहने वाले राहुल की थी,जिसमें बच्चों को मिलाकर कुल 52 लोग सवार थे।