यूपी : मंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कुर्सी, नेशनल महिला खिलाड़ी जमीन पर

यूपी : मंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कुर्सी, नेशनल महिला खिलाड़ी जमीन पर

वाराणसी में सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शिवपुर के दौरे पर थे। विधानसभा क्षेत्र के सिंहपुर गांव में कबड्डी की नेशनल खिलाड़ियों और खेलो इंडिया के तहत चयनित खिलाड़ी के सम्मान और उनके के लिए एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इसमें मंत्री, ग्राम प्रधान और आयोजकों और भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए तो कुर्सियां लगीं थी लेकिन महिला खिलाड़ियों को जमीन पर दरी बिछाकर बैठाया गया था। मंत्री ने जब खुद इस आयोजन की फोटो ट्वीट की तो कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई।

गुरुवार को वाराणसी अपने विधानसभा क्षेत्र के सिंहपुर का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा खेलो इंडिया के अंतर्गत चयनित बालिका कबड्डी प्लेयर्स से मुलाकात कर उनके खेल को किस तरह और बेहतर बनाया जाए इस विषय पर चर्चा कर उनकी मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु उनकी समस्याओं से रूबरू हुआ.

दोपहर में मंत्री के सिंहपुर में आने की जानकारी पर प्रधान श्यामप्रकाश राजभर ने मंदिर परिसर में ही चौपाल लगवाई। करीब घंटे भर चले कार्यक्रम में महिला खिलाड़ी जमीन पर ही बिछी दरी पर बैठी रहीं। जो दरी बिछाई गई थी वह भी धूल से भरी थी। उस पर गद्दा तो दूर की बात एक चादर तक नहीं बिछी थी। खिलाड़ियों ने मंत्री से अपने लिए एक ग्राउंड की मांग की। कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते-हुए जिले की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों तक जा पहुंची। खिलाड़ियों ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks