
जननायक आदरणीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो में यात्रा 25 फरवरी को अलीगढ़ में प्रवेश कर रही है इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए आज एक विशाल मीटिंग नितिन चौहान वाल्मीकि महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में संपन्न हुई इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप पर प्रदेश सचिव प्रभारी विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कार्यक्रम कि अध्यक्षता की इस भारत जोड़ो में न्याय यात्रा की मीटिंग में बरौली विधानसभा से सैकड़ों लोगों की संख्या में मनोज कुमार साथ यात्रा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्य ग्रहण करने वालों में विकास कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार बघेल, योगेश कुमार बघेल, रामजीलाल बघेल, सुरेश चंद्र बघेल, फैजान खान, रवि माहौर, अजय सिंह, आशु बघेल, सोनू बघेल, निशांत वाल्मीकि, भारत कुमार, आदि लोगों ने प्रदेश सचिव प्रभारी अलीगढ़ द्वारा माला पहनकर सदस्यता ग्रहण कराई इस मीटिंग में प्रभारी जी ने कहा के निश्चित रूप से पार्टी ग्रहण करने वाले युवा साथियों से पूरी उम्मीद की पार्टी को हमेशा मजबूती के साथ खड़ा करने का काम करेंगे और उन्होंने आवाहन किया के 25 तारीख को आने वाली भारत जोड़ो में न्याय यात्रा में यहां से कम से कम 1000 लोगों की संख्या आदरणीय राहुल गांधी जी की पदयात्रा में शामिल होंगे भारत जोड़ो न्याया यात्रा को सफल बनाने में अपनी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित की नितिन चौहान वाल्मीकि जी ने कहा के हम पूरी ताकत के साथ 8:00 बजे जमालपुर ओवर ब्रिज पर 1000 साथियों के साथ मुस्तादी के साथ खड़े होंगे इस सभा में जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शेरपाल सिंह सविता ने कहा के आज की मीटिंग से यह महसूस हुआ है के गठबंधन को लेकर जनता में उत्साह की लहर है निश्चित रूप से 25 तारीख को जननायक आदरणीय राहुल गांधी जी की पदयात्रा में एक जन सैलाब उमडेगा जिसका संदेश दिल्ली तक जाएगा इस मीटिंग में आशीष कुमार नीरज, दिलीप बाल्मीकि, रॉबिन प्रसाद, वीरू वाल्मीकि, जयवीर सिंह जाटव, भूरी सिंह माहौर, रवि माहौर, पिंटू वाल्मीकि, विशाल सिंह, तरुण चौहान, कैलाश वाल्मीकि, गुलाब सिंह, श्यामलाल, मोहन कुमार, बबलू कुमार, साईद खलीफा, नवीन वाल्मीकि, आदि लोग उपस्थित रहे