स्वेच्छा से शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराने पर ममता कुमारी को किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में ममता कुमारी, उनके परिजनों को किया प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मानित

स्वेक्षा से शस्त्र लाइसैंस निरस्त कराने पर ममता कुमारी का नाम जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बोर्ड पर कराया गया अंकित

एटा, 22 फरवरी 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने स्वेच्छा से शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराने पर कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी ममता कुमारी पत्नी स्व0 श्री नाहर सिंह को उनके परिवारीजनों की उपस्थिति में गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है। आपको बता दें कि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जिले में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त स्वेच्छा से शस्त्र लाइसैंस निरस्त कराने की पहल शुरू की, जिसका असर जनपद में देखने को मिल रहा है और लोग जगह-जगह इसकी चर्चा कर रहे हैं। डीएम ने बताया कि जिले के ऐसे शस्त्र लाईसैंसधारक जो अपने शस्त्र का प्रयोग नहीं करते हैं या जिन्होंने शस्त्र लाईसैंस बनवा तो लिया लेकिन उनका शस्त्र घर में रखा रहता है, तो वे स्वच्छा से अपना शस्त्र लाईसैंस निरस्त करा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जो शस्त्र लाईसैंस बनवा लेते हैं फिर प्रयोग नहीं करते हैं। यदि वे स्वेच्छा से अपना शस्त्र लाईसैंस निरस्त करायेंगे तो उन्हें जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। स्वेच्छा से शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराने वाले व्यक्तियों के नाम वर्षां तक जिलाधिकारी कार्यालय में देखने को मिलेंगे। इसी का परिणाम है कि जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में एक बोर्ड लगवाया है, जिसमें पूर्व में शस्त्र लाईसैंसधारक जितेन्द्र पाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह निवासी तरगवां जैथरा, शशीकला माथुर निवासी शिवसिंह पुर द्वारा स्वेच्छा से शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराने पर उनके नाम अंकित कराए जा चुके हैं।

इसी प्रकार आज शहर के कोतवाली नगर के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी ममता कुमारी पत्नी स्व0 श्री नाहर सिंह द्वारा स्वेच्छा से अपना शस्त्र लाइसैंस संख्या 6167 रायफल निरस्त कराने पर उनका भी नाम जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बोर्ड पर अंकित कराया गया है। जिले में अभी तक तीन व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपने शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराए हैं।

इस अवसर पर एएसडीएम रामनयन सहित अन्य अधिकारीगण, ममता कुमारी के परिवारीजन,आदि मौजूद रहे।

इंसाइड- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है, अपने घर जाने आने में किसी भी प्रकार से मैं स्वयं को असुरक्षित महसूस नहीं करती हूं। मेरे परिवारीजन भी घर में शस्त्र लाइसैंस रखना नहीं चाहते हैं। अतः मुझे अब शस्त्र की कोई आवश्यकता नहीं हैं, इसलिए मैंने स्वेच्छा से अपना शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराया है।
– ममता कुमारी, प्रेम नगर एटा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks