
आंध्र प्रदेश। चुनाव के दौरान वोट की आशा में लैपटॉप, टैबलेट और साइकल जैसी चीजें को मतदाओं में बांटना सियासी पार्टियों के आम शगल में शुमार रहता है। मगर आंध्र प्रदेश में सियासी पार्टियां चुनाव के मद्देनजर कंडोम बांट रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में कंडोम का पैकेट प्रचार के नया हथकंडा बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां प्रमुख पार्टियां जनता के बीच अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न वाले कंडोम के पैकेट बांट रही हैं। सियासी पार्टियों के चुनाव चिह्न वाले यह कंडोम के पैकेट अब सोशल मीडिया वायरल हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और प्रमुख विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) दोनों पार्टियों के चुनाव चिह्न वाले कंडोम पैकेट, कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं में बांटे जा रहे हैं। Cp