कायस्थ बंधुओं ने कासगंज-अयोध्या बस चलाने की उठाई मांग
-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनरतले एआरएम को सौंपा ज्ञापन
कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कासगंज से अयोध्या के लिए रोडवेज बस चलवाने के लिए पहल शुरू की है। बुधवार को इस संबंध में कायस्थ बंधुओं ने बस स्टैंड पहुंचकर एआरएम रोडवेज को एक मांगपत्र भी सौंपा है। एआरएम ने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बुधबार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी कासगंज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन ओम प्रकाश चौधरी से मिले। इस दौरान जिलाध्यक्ष केके सक्सेना के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने के बाद जनपद से लोगों का अयोध्या के लिए आवागमन बना हुआ है, मध्यम वर्ग के लोग भी प्रभु राम के मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन रोडवेज से कोई सुविधा नहीं है और प्राइवेट बसों में यात्रा करना महंगा पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया है कि यदि कासगंज से रोडवेज विभाग द्वारा अयोध्या के लिए बस शुरू कर दी जाए तो जनपद के हजारों लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। एआरएम ओम प्रकाश चौधरी ने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में अचिंत सक्सेना, प्रवेंद्र सक्सेना, विजय सक्सेना, अजय सक्सेना, अभय प्रिय श्रीवास्तव, आशीष सक्सेना, अरविंद सक्सेना, दीपक सक्सेना, वीरेश सक्सेना, अंशुल जौहरी, अजय सक्सेना, कुणाल सक्सेना, मोहित पांडेय, शेखर सक्सेना, करन सक्सेना मौजूद रहे।