
एटा – एटा 21 फरवरी थाना जैथरा के अंतर्गत फसल देखने जा रहे किसान की हाई टेंशन तार के चपेट में आने से हुई मौत,रात हुई बारिश और ओले से फसल में हुए नुकसान को देखने जा रहा था किसान,सुबह खेत पर जाते हुए नीचे लटक रहे 11000 के तार की चपेट में मृतक राजू पुत्र दुरवीन सिंह,सूचना मिलने पर मौके पर परिजन पहुंचे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में कराया भर्ती,जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया,मृतक के चाचा ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की थी शिकायत नहीं हुई कोई सुनवाई,विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से राजू पुत्र दूरबीन सिंह की हुई मौत,थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम नगला गजपति की घटना।