सादगी के साथ मनाया जाएगा सम्पूर्ण जनपदभर में स्वतंत्रता दिवस

एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती के निर्देशन में एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने सूचित किया है कि माह अगस्त में पड़ने वाले सभी त्योहार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी से मनाया जायेगें। इस दौरान सम्पूर्ण जनपद में किसी भी प्रकार के जुलूस, झांकी आदि निकालने की अनुमति नहीं होगी, आयोजन के दौरान भीड़ एकत्रित न हो, इसका पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 09 बजे से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रीय गान का भावपूर्ण गायन होगा और राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब के फूलों की पंखुड़िया बांध कर ध्वज फहराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना बलवती बनाने पर बल दिया जाये जिसमें राष्ट्रीय गान ‘‘जन गण मन‘‘ का सामूहिक गान भी सम्मिलित हो किन्तु यह कार्यक्रम शासन की गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंगिस के अनुसार ही मनाया जायेगा।
एडीएम ने कहा कि प्रातः 09:30 बजे सभी राजकीय कार्यालयों के सामने के कम से कम 50 पौधे क्लीन यूपी व ग्रीन यूपी योजना के अन्र्तगत सभी कार्यालयाध्यक्षों द्वारा लगाये जायें। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, सभी शिक्षण संस्थानों, ब्लाॅकों, थानों पर विशेष अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया जाए। डी0एफ0ओ0 द्वारा 15 अगस्त 2020 को जनपद में किये गये वृक्षारोपण की सूचना संकलित कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि अपरान्ह 02 बजे नगर पालिका द्वारा दो-दो मौहल्ले जिनमें सम्पूर्ण सफाई अभियान पूर्व से चलाया जाए तथा जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में दो-दो गांव की सफाई एवं वृक्षारोपण करायेगें। जगह-जगह स्वच्छता अभियान के तहत ग्रीन व ब्लू रंग की डस्टबिन भी रखवायेगें। आगरा रोड से कचहरी, कचहरी से पुलिस लाइन तक स्वच्छता अभियान चालाया जायेगा, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर एटा के द्वारा भर्ती वालों का सहयोग लिया जाए।
एडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2020 को सायं 06ः30 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक रोशनी की जायेगी तथा शहरों व कस्बों के मुख्य चैराहों एवं कलक्टेªट, तहसील, ब्लाॅकों, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों आदि पर स्थापित शहीद स्मारकों पर एक दिन पहले सफाई आदि की व्यवस्था की जाए। 15 अगस्त को प्रातः माल्यार्पण तथा शाम को वहां लाउडस्पीकर से देशभक्ति के गाने बजाये जायेगें।