117 शिकायती पत्रों में से 9 का हुआ निस्तारण

फर्रुखाबाद/कायमगंज- अपर जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियो की समस्या,117 शिकायती पत्रों में से 9 का हुआ निस्तारण। विदित रहे कि 17 फरवरी शनिवार को यूपी आरक्षी पदों हेतु लिखित परीक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण समाधान दिवस की तिथि शासन द्वारा परिवर्तित की गयी थी। जिसकी वजह से 20 फरवरी को तहसील दिवस में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर- जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। नगर के उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार सृजन कुमार को व्यापार से सम्बंधित समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि खाध पदार्थों के सैंपिल लेने से हो रही कठिनाइयों से सामना करना पड़ता है इसमें सुधार किया जाना चाहिए, उन्होंने कि केन्द्र सरकार द्वारा व्यापार के लाइसेंसों को आजीवन किया जा रहा है उन्होंने खाध सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत सभी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन आजीवन कराये जाने की मांग की है। इसी प्रकार क्षेत्र की रमादेवी पत्नी जगदीश निवासी नगला गढ़ी सुल्तानगंज खरेटा शमसाबाद ने तहसील दिवस में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है उन्होंने कहा कि मेरी नाबालिग पुत्री सोनी जिसकी उम्र 16 बर्ष है गांव के ही अजीत उर्फ अन्ना पुत्र ज्ञानचन्द् ने उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर उससे काफी समय से अबैध सम्बंध बनाता रहा, पीड़ित सोनी ने जब शादी करने को कहा तो वह न नुकर करने लगा तथा उसी दिन वह युवक शाम को एक शीशी जहर लेकर आया तथा आधा आधा दोनों ने पी लिया। पीड़ित महिला रमादेवी ने अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति से निष्पक्ष जांचकर न्याय की गुहार लगायी है। कुल 117 शिकायती पत्र आये जिसमें 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।अपर- जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति के अलावा क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र सिंह,विधुत उपखंड अधिकारी मोहम्मद शमीम, नायब तहसीलदार सृजन कुमार,कृषि विभाग राहुल,स्वास्थ्य विभाग अमित कुमार,विकास खंड अधिकारी शमीम अशरफ आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks