एटा।

एटा – थाना कोतवाली देहात पुलिस की तत्परता के चलते गृह क्लेश की वजह से नहर में छलांग लगाने वाले युवक को स्थानीय पुलिस तथा गोताखारों की मदद से सकुशल बचाया गया। आज दिनांक 20.02.2024 को थाना कोतवाली देहात पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हजारा नहर पुल से एक युवक नहर में कूद गई है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फ्लड टीम, गोताखोरों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से रूपेश पुत्र हीरालाल निवासी कल्याणपुर थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 17 वर्ष को सकुशल निकाल लिया गया है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त युवक गृह क्लेश के चलते नहर में कूद गया था।