प्लेसमेंट डे का आयोजन 21 फरवरी को

प्लेसमेंट डे का आयोजन 21 फरवरी को

एटा,  व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, एम०एम०वी०, वायरमैन, वैल्डर, इलेक्ट्रिशियन पी०डी०, मैकेनिक, आर०ए०सी०, मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी से राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 21 फरवरी, 2024 को प्रातः 10:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर एटा में प्लेसमेंट डे आयोजित किया जा रहा है जिसमें रोजगार हेतु 1-FURUKAWA MINDAELECTRIC Pvt. Ltd, बावल हरियाणा 2- UNIPARTS INDIA Pvt. Ltd., नोयडा उ०प्र० कम्पनियों द्वारा चयन किया जायेगा। जिसमें चयन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच हो, अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, रिज्यूम, पासबुक, 2 पासपोर्ट साइज फोटो व सभी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति सहित आयोजित प्लेसमेंट डे में प्रतिभाग कर सकते हैं ।

इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए र औ० प्र० संस्थान एटा स्थित प्लेसमेंट सेल से संपर्क कर अपना रिज्यूम जमा कर सकते हैं। सम्मिलित होने वाल अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks