अविवाहिता व उसकी माँ को पुलिस चौकी लेजा कर पीटा


मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
अविवाहिता व उसकी माँ को पुलिस चौकी लेजा कर पीटा गया , एक पैसे के लेन देन के शिकायत पत्र की आड़ मे ,मनोज पुलिस कर्मी मुरादाबाद पुलिस विभाग मे तैनात हैं , जिसने एक चाय की दुकान चलाने वाली महिला मतलब मेरी माँ ,,, को देखने के बाद मेरे पापा को बयाज़ पर रूपये इस गन्दी सोच के साथ दिए थे , कि मेरी माँ को अपने जाल मे फँसा कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बना कर उसको इस्तेमाल कर सकें , मेरी माँ अपनी महनत करती हैं और खून पसीने की कमाई से हमको खिलाती हैं , और परिवार का पालन पोषण करने मे मेरे पापा की मदद करती हैं , क्यों कि परिवार मे 13 सदस्य हैं , मेरा एक भाई 20 वर्षीय है और पापा व माँ तीनो मिलकर अपनी. महनत मज़दूरी करते हैं
मेरे पापा को मनोज पुलिस कर्मी के रूपये दिए थे तो सिर्फ़ उस बदबख्त की गन्दी सोच उसमे शामिल थीं , लेकिन मेरी माँ कोई बदचलन नहीं जो उसके गन्दे विचारों से सहमत हो जाती , मेरे माँ बाप ने रूपये की अदाएगी कर दी थीं ,, जिनके paytm के द्वारा दिए गए रूपये के स्क्रीनशॉट और नक़द दिए गए रूपये कि वीडियो सब मौजूद हैं , सारे सबूत पुलिस विभाग को दिखाए गए हैं उसके बाद भी पुलिस विभाग अपने साथी मनोज पुलिस कर्मी कि मदद कर रहे हैं ,,, जो मनोज
मेरे papa की दाढ़ी जलाने की व मारने कि खुली चेतावनी दे रहा हैं और मेरे bhai को मार देने की धमकी दे रहा हैं , उसके बाद भी पुलिस विभाग पुलिस कर्मी के खिलाफ़ कार्य वाही नहीं कर रहा हैं , उलटे उसकी मदद कर रहा हैं , मेरी माँ के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए नई नई साज़िश और नई धमकी दी जा रही हैं, कहाँ हैं वह लोग जो भारत की बेटियों को महिलाओं को सुरक्षा सम्मान की बात करते हैं , मुझको मेरी माँ को चौकी ले जाकर चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने मनोज की पत्नी से इस लिए पिटवाया कि शाज़िया और उसकी बेटी चीख चीख कर दुनिया से कहेगी कि पुलिस चौकी मे मनोज की पत्नी से पिटवाया हैं कोई भी यक़ीन नहीं करेगा , कितना प्यारा दिल दिमाग़ से साज़िस तैयार कि हैं पवन मिश्रा , मेरे घर से DVR निकाल कर इस लिए ले गए कि सबूत ख़त्म हो जायेंगे , लेकिन मेरे घर के पास आफरीन ग्लास स्टोर के केमरो मे सब सबूत मौजूद होंगे कि कौन कौन पुलिस कर्मी और मनोज व उसकी पत्नी चौकी इंचार्ज के साथ आए थे या नहीं , चौकी इंचार्ज हमको पहले से जानते हैं क्यों कि हमारी कैंटीन से पुलिस चौकी अक्सर
फ्री का सामान जाता रहा हैं ,

सभी से हाथ जोड़ कर गुज़ारिश हैं कि मे आप सबकी बेटी हूँ , बहन हूँ , भतीजी हूँ , मेरी वीडियो को इतना शेयर कीजिये कि पुलिस की वर्दी पहन कर जो गुंडा गर्दी कि जा रही हैं उसका भारत सरकार के आला अधिकारियो को पता लगे,,, पवन मिश्रा चौकी इंचार्ज, मनोज कुमार,पुलिस कर्मी , उसकी पत्नी पूनम , गौतम पुलिस कर्मी , सूरज पुलिस कर्मी निवासी हापुड़ , बोबी पुलिस कर्मी , के खिलाफ़ अगर थाने मे मुक़दमा पंजीकृत नहीं किया गया तो मे अपने 10 – भाई बहनो व अपनी माँ के साथ आत्म हत्या कर पूरे परिवार के साथ जीवन लीला समाप्त कर लूंगी ,
जिसका ज़िम्मेदार प्रशासन होगा , सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रशासन होगा ,
पवन मिश्रा व मनोज की खुली चेतावनी हैं , मेरे पापा के छिछड़े उड़ा दिए जायेंगे मेरे भाई को मेरी माँ को मार दिया जाएगा, मेरी ज़िन्दगी को ऐसा बना दिया जाएगा कि जीने क़ाबिल ही नहीं रहूंगी ,
आप ही बताओ कि हम जिएगे तो कैसे कैसे जिए गे ,

क्यों कि महिलाओं कि इज़्ज़त आबरू ही उनकी दौलत होती हैं , और समाज कि भी इज़्ज़त होती हैं , मुझे व मेरी माँ को इतना पीटा गया हैं ऐसी यातनाए दी गई हैं जिनको बताया नहीं जा सकता

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks