गैस लीक होने पर घर में लगी आग आठ घायल।
थाना कासगंज के अन्तर्गत मौहल्ला हुल्का में मनोज कुशवाह पुत्र जगदीश के घर में आज सुबह घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई , घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कासगंज , और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।एस डी एम संजीव कुमार क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे भी मौके पर पहुंच गए।अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि आग लग जाने से घर में मौजूद आठ लोग झुलस गए जिन्हें आगरा , बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है।