( साल्वरों की अल सुबह हुई धरपकड के चलते परिन्दे भी नहीं मार सके पर )
एटा ! आज शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस बल सहित द्वितीय पाली में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ! इस दौरान उन्होने परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर आदि का निरीक्षण कर ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आज पहली व द्दितीय पाली में जिले के लिऐ चिन्हित किऐ गऐ परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण शांति व्यवस्था देखने को मिली तथा ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारी अपने अपने स्थानों पर मुस्दैत नजर आऐ ! हालांकि परीक्षा केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों के साथ आऐ अभिभावकों का जगह जगह जमावाडा नजर आया , लेकिन मुफीद पुलिस व्यवस्था के चलते कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है ! पूर्व सरकारों में हाई स्कूल व इन्टर की परीक्षाओं में खुलेआम दबंगई कर ठेके पर नकल के लिऐ बदनाम रहे इस पिछडे जिले की भौगोलिक परिस्थितियों से पूर्व से ही वाकिफ रहे तेजतर्रार एसएसपी राजेश कुमार सिहं ने आरक्षी भर्ती परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता के लिऐ एक दिन पहले ही आला अफसरों एवं पुलिस फोर्स के साथ बैठक कर यह स्पष्ट सन्देश दिया कि जिले के किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल करना तो बहुत दूर की बात है नकल के बारे में भी यदि सोचा गया तो सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही हो सकती है , उसी सन्देश का परिणाम रहा कि आज पहले दिन दो पालियों में हुई नकल विहीन परीक्षा समपन्न हुई ! तथा एसएसपी के ऐक्शन मोड के चलते कोतवाली नगर पुलिस नें आज प्रथम पाली प्रारम्भ होने से पूर्व ही पन्द्रह साल्वरों को हिरासत में लेकर यह ट्रेलर दे दिया था कि यदि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल की बात सामने आयी तो परिणाम घातक होगें ! शायद उसी का असर समूचे जिले में देखा गया और जिले के तेजतर्रार एसएसपी राजेश कुमार सिहं जिले में नकल के पिछले इतिहास को नेस्तनाबूंद करने में सफल रहे !