
एटा,राजकीय जिला कृषि औधोगिक विकास प्रदर्शनी में आज 12 फरवरी को यातायात जागरूकता एवम हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही 100 से अधिक लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी ओ सिटी विक्रांत द्विवेदी थे , कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे और साथ में ट्रेफिक नियमों का पालन करने का आह्वान किया, कार्यक्रम के संयोजक इबलाश खान पत्रकार ने समस्त अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर टी ऐस आई श्री शर्मा, अकरम खान पत्रकार, मेधावर्त शास्त्री, महेश सोलंकी पत्रकार, अमोल श्रीवास्तव पत्रकार, पंकज उपाध्याय एडवोकेट, देवेंद्र लोधी, रवीश गोला, राजेश दीक्षित पत्रकार, जुगेंद्र सिंह गोताखोर, सहित तमाम लोग मौजूद रहे