
एटा – थाना अवागढ पुलिस को मिली सफलता, थाना अवागढ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक ही नम्वर की दो नम्वर प्लेट को फर्जी तरीके से लगाकर दो ईको गाडी चलाते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में थाना आवागढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक ही नम्वर की नम्वर प्लेट को फर्जी तरीके से लगाकर दो ईको गाडी चलाते हुये 02 अभियुक्तगण विकलेश कुमार पुत्र राकेश कुमार व अतेन्द्र कुमार पुत्र उमेशचन्द्र निवासीगण रूद्रपुर भादना थाना एका जिला फिरोजाबाद हालपता मोहल्ला यादव नगर कस्वा व थाना अवागढ़ एटा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अवागढ़ पर मु0अ0सं0 28/24 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1.विकलेश कुमार पुत्र राकेश कुमार
2.अतेन्द्र कुमार पुत्र उमेशचन्द्र निवासीगण रूद्रपुर भादना थाना एका जिला फिरोजाबाद हालपता मोहल्ला यादव नगर कस्वा व थाना अवागढ़ एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
- उ0नि0 श्री प्रवेन्द्र कुमार
- है0का0 हरीश राठी
- है0का0 सूरज सिंह
- है0कां0 विमलेश कुमार