
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिविर सांगली जिले से कडेगांव मे संपन्न हुआ…*
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कराड जिला अध्ययन वर्ग का आयोजन 10 व 11 फरवरी को कडेगांव स्थित सरस्वती ग्लोबल स्कूल कडेगांव में किया गया. इस अध्ययन वर्ग का उद्घाटन शनिवार 10 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कराड़ जिला संघचालक ने किया. मकरंद बर्वे, एबीवीपी के प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभंकर बाछल, जिला संयोजक शिवतेज शेटे, अध्ययन वर्ग प्रमुख राजवर्धन पाटिल की उपस्थिति रही। इस दो दिवसीय अध्ययन वर्ग में एबीवीपी की सैद्धांतिक भूमिका, कार्य पद्धति, कार्यकर्ता मामले, यात्रा एवं संचार, व्यावहारिक प्रशिक्षण (आंदोलन) जैसे विभिन्न सत्र हुए। साथ ही प्रदेश सह मंत्री शुभंकर बाछल ने ‘परिसर चलो अभियान’ पर भाषण दिया। इस अध्ययन वर्ग के समापन सत्र में जिला संयोजक शिवतेज शेटे ने भविष्य की दिशा प्रस्तुत की तथा सांगली विभाग संघचालक गणेश हलवार ने वर्ग का समापन किया। इस अध्ययन वर्ग में 45 छात्र एवं 3 छात्राएं उपस्थित रहीं।