
एटा,
हम एटा के लोग एवं एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्स-2024 में दिनांक 21 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक संचालित मातृशक्ति जागरूकता शिविर वरिष्ठ शास्त्री वेद प्रकाश के वेद मंत्रों के उच्चारण एवं जय घोष के साथ संपन्न हुआ था । इस जागरूकता शिविर का प्रथम सप्ताह में भूमि पूजन ,श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव तथा 26 जनवरी को भारत माता पूजन के साथ मनाया गया। द्वितीय सप्ताह में मेला देखने आई बहनों को शिविर के अधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पत्रक वितरित कर सुरक्षा, स्वावलंबन, सेवा हेतु जागरूक किया । तृतीय सप्ताह में दिनांक 5 फरवरी 2024 को किशोरी बहन बेटियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया । दिनांक 8 फरवरी 2024 को जैविक खेती एवं मृदा जांच परीक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा दिनांक 10 फरवरी 2024 को स्वावलंबन सहकारिता सेवा समारोह कार्यक्रम सुधा गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के अध्यक्षता में हुआ । एटा जनपद की विभिन्न सहकारी बैंकों के अधिकारियों ने सहकारिता से स्वावलंबन हेतु केंद्रीय तथा राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से समझाया । समाज सेवी राजीव गुप्ता ने निधौली कलां के बिछुआ उद्योग और मारहरा की चूड़ी उद्योग की समस्याओं को उठाया तथा उनके समाधान हेतु सुझाव प्रस्तुत किया । शिविर प्रमुख एवं कार्यक्रम संचालिका सुभ्राभूपेंद्र सिंह ने उनकी चिंता को एटा प्रशासन तथा सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया । शिविर संयोजक किरन ने कहा कि स्वावलंबन से ही सुरक्षा एवं सेवा का भाव उत्पन्न होता है । शिविर संरक्षक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने शिविर में आई उपेक्षित प्रतिभाशाली सखियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर ,उन्हें मातृशक्ति एटा रत्न सम्मान प्रदान किया तथा एटा की मातृशक्ति की सुरक्षा स्वावलंबन सेवा हेतु संकल्प लिया तथा सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर विनीता राठोर ,कल्पना गहलोत, जितेंद्र सिंह राठौड़ बैंक मैनेजर ,रत्नेश शर्मा बैंक मैनेजर, प्रदीप सिसोदिया बैंक मैनेजर , विनोद कुमार बैंक मैनेजर ,आशु वाष्णेय, ममता सोलंकी ,रंजन जादौन , यज्ञेश वाष्णेय, मुस्कान, नीलम चौहान, सरिता एडवोकेट, नीरज, जलश्री ,यशोदा देवी, सीमा वाष्णेयके साथही भाजपा की जिला महामंत्री आशीष राजपूत के साथ आदि सखियां उपस्थिति रही।