जिला प्रशांसन एवं पुलिस विभाग द्वारा पत्रकारों के सम्मान एवं स्वाभिमान की अनदेखी करना दिनचर्या बन चुकी हैं।
एटा – एटा 8 फरवरी 2024 राजकीय कृषि एवं ओधोगिक विकास प्रदर्शनी पंडाल में आज भजन गायिका अंजली दुवेदी द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजन में मीडिया गैलरी में अराजक तत्वों की भीड़ द्वारा कब्जा करना आम हो गयी हैं। आये दिन पत्रकार बन्धुओं को खडे होकर कबरेज करना पड़ता हैं। जिला प्रशांसन द्वारा नाममात्र के लिये बनाई गयी एक कौने मीडिया गैलरी से पत्रकार बन्धुओं द्वारा कबरेज करना मुश्किल होता हैं। उसके बाबजूद भी पत्रकार बंधुओं द्वारा कठिन परिस्थितियों में एनकेन प्रकारेण वह कार्यक्रम को कबरेज करके दिखाते हैं। पत्रकार बन्धुओं के द्वारा बिषम परिस्थिति के बाबजूद भी जिला प्रशांसन एवं पुलिस अधिकारी उनकी समस्याओं के समाधान निराकरण करने के प्रति लापरवाह दिखाई देते हैं। मीडिया गैलरी में अराजक तत्वों का कब्जा कोई नई बात नहीं हैं। 12 जनवरी से आंरम्भ कार्यक्रमों में रोजमर्रा के हालात बन गये हैं। जिला प्रशांसन व पुलिस विभाग द्वारा पत्रकार बधुओं की इन समस्याओं के निदान के प्रति जिला प्रशांसन व पुलिस विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया प्रतीत होता हैं। या ये कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि पत्रकारों को जिला प्रशांसन व पुलिस विभाग अपने मातहत (पिट्ठू) बनाकर रखने पर आमादा प्रतीत होता हैं।