छतरपुर में खुलेआम चल रहा है अवैध शराब माफियाओं का कारोबार

जगह-जगह गली मोहल्ले में बिक रही है शराब
शराब पीकर शराबी मचाते हैं मोहल्लो में उत्पात
हटवाड़ा स्कूल के पीछे भी चल रहा है एक मकान में अवैध शराब का कारोबार
शराब माफिया को तस्करों को ब्लैकरो को नहीं रहा पुलिस का खौफ
ब्रेकिंग न्यूज छतरपुर//छतरपुर मैं शहर के कई गली मोहल्लों मैं चल रहा है अवैध शराब विक्रय का काला कारोबार शराब बेचने वाले माफिया को तस्करों को ब्लैककरो को नहीं रहा पुलिस का कोई भी खौफ धड़ल्ले से खुले आम शराब बेचते हैं शराब माफिया हटवारा स्कूल के पीछे सूत्रों से लगी जानकारी के मुताबिक एक मकान में चल रहा है शराब विक्रय का कारोबार पुलिस कब करेगी इन शराब बेचने वाले गुर्गों के ऊपर कार्यवाही!