
जनप्रतिनिधियों के साथ आए दिन हो रही पुलिस की अभद्रता, लोकतंत्र के लिए खतरा: राजू आर्य
बोले मुख्यमंत्री को ऐसी घटनाओं पर जल्द उठाना चाहिए ठोस कदम
पुलिस प्रशासन को लेकर हो रही प्रदेश सरकार की आलोचना
विधायकों के साथ पुलिस का यह रवैया तो जनता के साथ कैसा होगा व्यवहार
एटा। भारतीय किसान मंच के उत्तरा खंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश प्रभारी और भारतीय गौ रक्षा वाहिनी बृज प्रांत उ.प्र. अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्या ने कहा कि आमजनता के साथ होने वाली पुलिस की अभद्रता तो आम बात हो गई है, लेकिन अब सत्ता पक्ष के विधायक भी पुलिस के शिकार होने लगे हैं। जनप्रतिनिधियांे के साथ आए दिन हो रही पुलिस की अभद्रता, लोकतंत्र के लिए खतरा है। ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।
श्री आर्य ने कहा कि पुलिसिया गुंडागर्दी से पूरे प्रदेश में हा-हाकार मचा हुआ है। वाहन चेकिंग के नाम पर हो या लॉकडाउन का पालन कराने के नाम पर, जनता के साथ मार-पीट अभद्रता आम बात हो चुकी है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। हालात ऐसे हो चुके हैं कि प्रदेश सरकार की आलोचना पुलिस को लेकर की जा रही है। फिर भी पुलिस की गुंडागर्दी का राज अपने चरम पर है। कमाल की बात तो अलीगढ़ में हुई है, जहां पुलिस की गुंडागर्दी का शिकार सत्ताधारी विधायक हो गए। इस घटनाक्रम के बाद से सरकार की किरकिरी तो हो ही रही है, लेकिन सरकार के रवैए पर भी एक प्रश्नचिन्ह लग रहा है। आखिर लोकतांत्रिक पद पर रहते हुए विधायक पुलिस द्वारा पीटे जाएंगे तो लोकतंत्र कहां बचता है, जब पुलिस विधायक के साथ मार-पीट अभद्रता कर रही है तो आम जनता के साथ पुलिस का व्यवहार कैसा होगा सरकार को इस विषय पर सोचना होगा।
श्री आर्य ने कहा कि जनता द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि अगर जनता के काम के लिए थाने जाएगा तो पुलिस द्वारा उसको पीटा जाएगा फिर वह किस मुंह से जनता से वोट मांगेगा क्योंकि उसकी इज्जत तो भरे थाने में पुलिस उतार चुकी है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पुलिस पर लगाम लगानी चाहिए जिस पुलिस को कानून व्यवस्था सुधारने के लिए काम करना चाहिए वह गुंडागर्दी कर रही है, अलीगढ़ जिले में इगलास विधानसभा क्षेत्र के विधायक के साथ मार-पीट की घटना लोकतंत्र पर काला धब्बा है इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।