कासगंज…*
*वहशी बने भाई ने ले ली बहन की जान*
सगे भाई ने मोबाइल मे पोर्न देखी फिर छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार
बदनामी के दर से गला दबाकर की हत्या
19 साल को उम्र के सगे भाई संजू ने रिश्तों को कलंकित कर अपनी नाबालिग बहन सोनिया ( बदला नाम ) के साथ न केवल दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, बल्कि राज खुलने के डर से उसकी गला दबाकर हत्या भी कर दी। अब कासगंज पुलिस ने क़ातिल संजू को अरेस्ट कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद किया है।मोबाइल से पुलिस ने अश्लील वीडियो भी बरामद किए हैं। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।