
*#एटा….*
*एटा-कासगंज लाइन के लिए नहीं मिला बजट*
1 फरवरी को जारी हुए केंद् सरकार के अंतरिम बजट से लोगों को फिर मिली निराशा
पूर्वोत्तर रेलवे को जारी किए गए बजट में तीन अन्य नई लाइनों के लिए पैसा मिला है। लेकिन एटा-कासगंज लाइन के लिए बजट नहीं दिया गया है।
कुल 29 किमी लंबी एटा-कासगंज रेल लाइन को लेकर दोनों जिले के लोग सात दशक से आस लगाए बैठे हैं।
केंद्र सरकार ने इस रेल लाइन को 2017-18 के आम बजट में स्वीकृति दी थी। इस कार्य के लिए 276.90 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया। रेल मंत्रालय को यह बजट जारी नहीं किया गया। इसके चलते परियोजना पर काम शुरू नहीं हो सका। इस बार भी एनईआर (पूर्वोत्तर रेलवे) को बजट नहीं दिया गया है।
पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एनईआर को आवंटित किए गए बजट में तीन नई लाइनों का निर्माण होना है। कासगंज से एटा के बीच रेल लाइन के फिलहाल कोई बजट नहीं मिला है।