
एटा,
राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव 2024 में डोमिनेट इन्फो लाइन प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से फैशन शो- सौंदर्य एटा क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ0 किरण पूर्व अध्यक्ष सकीट एवं श्रीमती मीरा गांधी पूर्व अध्यक्ष एटा ने फीता काटकर विशिष्ट अतिथि डॉ0 रुचि सिंह डायरेक्टर श्री राम तीर्थ ट्रस्ट ऑफ इंडिया डॉ0 श्रीमती सरिता यादव, नंदिनी गोस्वामी, नीलम लोधी, शिवानी कश्यप एवं रिचा यादव सरिता एडवोकेट ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम विधिवत शुभारंभ किया।कार्यक्रम संयोजक नीलम शर्मा एवं इवेंट डायरेक्टर नैना राजपूत, संचालन डीके राजपूत ने किया। कार्यक्रम में ज्यूरी मेंबर सिमरन यादव, दीक्षा खेवानी एवं रिचा यादव रही। मिस एटा क्वीन प्रतियोगिता में विनर मिस एटा गुंजन चौहान, प्रथम विनर आयशा गौतम, द्वितीय विनर साक्षी सिंह, जूनियर वर्ग में मिस टीन एटा क्वीन प्रतियोगिता विनर जानवी वर्मा, प्रथम रनर शौर्या पवन, द्वितीय रनर जानवी कुंदानी रही, कार्यक्रम का आयोजनबड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में फैशन शो का जो आयोजन होता है वर्तमान में एटा महोत्सव 2024 में भी वह आयोजन हो रहा है और कई वर्षों से यह आयोजन लगातार चल रहा है। जिसमें फैशन शो में भाग लेने वाली मेधावियों को उत्साह वर्धन किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका के रूप में संयोजिका श्रीमती नीलम शर्मा संचालनकर्ता डी के राजपूत काफी मेहनत करते चले आ रहे हैं। एटा का नाम आज विश्व स्तर पर लिया जा यहबड़े ही गौरव की बात है।
कार्यक्रम में उपस्थित पंकज उपाध्याय एडवोकेट हाई कोर्ट, सरिता एडवोकेट, नैना राजपूत, वैष्णव राजपूत, दक्ष राजपूत, सुप्रभात राजपूत, उन्नति वर्मा, कंचन वर्मा, शांतनु राजपूत, सिमरन यादव,ममहेश वर्मा, योगेंद्र सिंह, अश्था, अंजली चौहान, ज्योति गुप्ता आदि सेकड़ो दर्शक मौजूद रहे।