
एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना में फरार चल रहा आरोपी युवक 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद, पूर्व में चोरी की घटनाओं को भी दे चुका था अंजाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना मारहरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना में सम्बन्ध में थाना मारहरा पर पंजीकृत मुअसं- *164/2020 धारा 363, 366, 376 भादवि, 4 पोक्सो एक्ट तथा 3(2)(5a) SC/ST एक्ट* में फरार चल रहे आरोपी युवक नजीम को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। *घटना:-* दिनांक 12.08.2020 को वादी रामसिंह जाटव पुत्र लेखराज निवासी खिड़की कायस्थान मारहरा थाना मारहरा द्वारा थाना मारहरा पर इस आशय की सूचना दी गयी कि वादी की पुत्री को नजीम पुत्र मुन्ने खां निवासी मोहल्ला बजरिया बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है । इस सूचना पर थाना मारहरा पर *मुअसं- 164/2020 धारा 363, 366 भादवि व 3(2),5(a) sc/st एक्ट* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी तथा अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष मारहरा जितेंद्र सिंह भदौरिया को निर्देशित किया गया। थाना मारहरा पुलिस द्वारा दिनांक 13.08.2020 को मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रहे आरोपी युवक नजीम को अजमतगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अपहृता को पिवारी गांव के पास एटा-सिकंद्राराऊ रोड से सकुशल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी में उसके कब्जे से 9500 रुपए बरामद किए गए हैं। जिनके संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त नजीम उर्फ नाजिब ने बताया कि थाना मारहरा पर पंजीकृत अभियोग *मु0अ0स0- 151/20 धारा 380, 452 भादवि* से संबंधित घटना में एक मकान में सेंध लगाकर चोरी करने व *मुअसं - 153/20 धारा 379 भादवि* में चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री से मिले रुपयों में से 9500/- रुपये बचे हैं। अपहृता के बयान तथा बरामद चोरी के रुपयों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादंवि व 376 भादंवि तथा 4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मारहरा से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- नजीम उर्फ नाजिब पुत्र मुन्ने खां निवासी मोहल्ला बजरिया थाना मारहरा, जनपद एटा।
बरामदगी।
1- 9500/- रुपये बरामद।