तेज बारिश भी नहीं डिगा पाई कप्तान साहब की डेली रूटीन ड्यूटी को।

एटा — आज दिनांक 13/08/2020 को जीटी रोड स्थित चौराहा माया पैलेस होटल पर जनपद के सबसे तेजतर्राक बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह अपने शांत सरल स्वभाव , चेहरे पर सदैव मुस्कुराहट रखने के साथ साथ,, जनपद के क्रिमिनलों और कानून को तोड़ने वालों के दिलों में भय व्याप्त कर चुके, जिला कप्तान श्री सिंह साहब का परचम जनपद तक ही नहीं अपितु जनपद को छोड अन्य जिलों में भी अपने कामों के लिए जाने जाते हैं। वैसे ही आज बारिश के चलते समय यातायात व्यवस्था और क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए स्वयं रोजाना की तरह गुरूवार को भी तेज बारिश में अपनी ड्यूटी में मुस्तैद रहे। जनपद के अन्य अधीनस्त पुलिस विभाग के कर्मी भी कप्तान साहब को अपना आइडल मानते है।धन्य है ऐसे कर्मवीर जो अपनी ड्यूटी से बढकर अन्य कुछ नहीं मानते।एटा जनपद के लोग भी अपने को दिन -रात्रि में चलने-फिरने या कहीं भी घूमने में डर महसूस नहीं करते है।वहीं मौके पर एल आई यू इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी, यातायात प्रभारी बचान सिंह, मुकेश कुमार, भुवनेश कुमार, सर्बेश कुमार, आदि यातायात कर्मी उपस्थित थे।