जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भी समीम दुर्रानी ने बेज़ुबानों को कराया संपूर्ण भोजन।

रामनगर न्यूज़:-वरीष्ट पत्रकार व “कोई भूखा न रहे” मुहीम के संचालक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के उत्तराखंड प्रभारी समीम दुर्रानी ने जन्माष्टमी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर भारी बारिश के बावजूद भी बेजुबान गायो को रोज़ की तरह खाना खिलाया जिसमें वह #कोई भूखा ना रहे#मुहीम को आगे बढ़ा कर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं उन्होंने #कोई भूखा ना रहे# मुहीम के चलते गायो,बंदरो आदि बेज़ुबान जानवरों को सम्पूर्ण भोजन करावा रहे है उन्होंने बताया कि जैसे ही वह रोज़ की तरह खाना खिलाने गए सभी जानवर उनके आस पास दौड़ कर चले आए उनका कहना है कि शायद बेज़ुबान उनको पहचान गए हैं तभी हमेशा उन्हें घेर लेते हैं को इसके अलावा उन्होंने विक्षिप्त महिला को ताजी भोजन कराया और कहा कि आगे भी कराते रहेंगे किसी को “भूखा”नही रहने देंगे।