
एटा,अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश संगठन महामंत्री राजू आर्य का मारहरा में किया गया भव्य स्वागत जिला केशरी शिवा पहलवान को हिन्दू वादी नेता ने पुरस्कृत कर किया सम्मानित एटा जनपद के कस्बा मारहरा में युवा नेता बबलू चौधरी के आवास पर सैकड़ों लोगों ने मिलकर अखिल भारतीय सनातन परिषद के नव नियुक्त प्रदेश संगठन महामंत्री चर्चित हिन्दू वादी नेता राजू आर्य का फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर राजू आर्य ने कहा कि सनातन धर्म विश्व का सबसे पुराना धर्म है जिसमें सब के कल्याण की कामना की गई है। इस अवसर पर हिन्दू वादी नेता ने हालही में बने जिला केशरी शिवा पहलवान को शॉल ओढ़ाकर माला पहना कर तथा 1100 रुपए देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चर्चित सर्जन डॉ राबिन यादव को भी बबलू चौधरी ने सॉल उड़ा कर एवम् फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में हिन्दू वादी नेता राजू आर्य के साथ प्रधान सुमित कुमार, प्रधान प्रवेश यादव , प्रधान दिनेश यादव, प्रधान सतेन्द्र यादव,प्रधान ओमकार नेता जी,सतेन्द्र नेता जी ,प्रदीप कुमार किसान नेता किशू यादव ,बीजेपी नेता राहुल भारतद्वाज, नितिन यादव,कल्लू पुंढीर,ठाकुर रामेंद्र सिंह ,मोनू ठाकुर, विपन यादव, सौरव वर्मा,दीपक वर्मा,अनिल कुमार,अशोक यादव,अनुराग यादव,निर्दोष गोला,मनीष नागर,योगेश कुमार,गुलशन यादव, सन्जू यादव,नेपाली नागर,राजकुमार सिंह तथा रामवीर कुशवाह सहित सैकड़ों लोगों का जन समूह उपस्थित था