
बदायूं :: नगर पंचायत फैजगंज बेहटा में कारसेवक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव जी , विभाग प्रचारक श्री विशाल जी , अंकुर पाराशरी जी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति श्री जितेंद्र यादव जी ने दीप प्रज्वलित करके किया मंच का संचालन शुभम पाराशरी जी ने किया और उन्होंने सनातन धर्म पर अपने विचार व्यक्त किए और जिसके बाद मुख्य अथिति ने कारसेवक रहे श्री सुधीश चंद्र शर्मा , उमेश गुप्ता , अखिलेश पाराशरी , मनवीर सिंह चौंहन ,ब्रजलाल मौर्य , एवम स्व० श्री लल्लू सिंह ,स्व० श्री गंगाराम ,स्व० श्री जगदीश पाल स्व० श्री रविन्द्र सिंह जी के परिवार के सदस्याओं को पटका पहनाकर , उनका सम्मान किया |

कार्यक्रम की व्यवस्था संभाल रहे हिमांशु पाराशरी ,यश प्रताप राणा ,लोकेश शर्मा ,रिंकू सिंह ,नीरज पाराशरी ,अजय कुमार गुप्ता ,प्रदीप फौजी ,गौरव गुप्ता ,दीपक गुप्ता, वीरेश गुप्ता , अवनीश पाराशरी , रामू सिंह ,अंकित पाराशरी ,नीरज सिंह,उमेद्र सिंह ,रवि सिंह, आमोद फौजी,अंशु पाराशरी,पप्पू सक्सेना शिशुपाल तिवारी पवन गुप्ता,सुनील सिंह ,मनोज पाराशरी तथा अन्य राम भक्तो ने प्रभु श्री राम की प्रतिमा कारसेवको तथा मुख्य अथिथ्यो को भेंट की कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में रामभक्तो ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई ।