
अलीगढ़,राष्ट्रपिता “महात्मा गाँधी जी” के “बलिदान दिवस” के अवसर पर आज उन्हें भारी श्रद्धाभाव से याद किया गया I हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल जी पूर्व विधायक ने रामघाट रोड गांधी आई हॉस्पिटल के प्रांगन में स्थित हुये कार्यक्रम में सर्वप्रथम बापू की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया I इस अवसर पर बापू को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल जी ने कहा कि बापू एक अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने अहिंसक रूप से देश का स्वाधीनता आन्दोलन चलाया और उन अंग्रेजों को जिनके विषय में कहा जाता था कि उनके राज में सूरज कभी नहीं डूबता था बापू जितने अतीत के लिये प्रासंगिक थे उतने ही भविष्य के लिये भी प्रासंगिक हैं I ये बड़ा दुखद है कि आज देश के राजनैतिक माहौल में बापू की प्रासंगिकता को छिन भिन किया जा रहा है देश को धार्मिक व वर्गों के आधार पर बांटने का कार्य किया जा रहा है, यदि आज बापू जीवित होते तो काफ़ी व्यथित होते I वर्तमान समय के राजनैतिक एवं सामाजिक वातावरण के लिये ज़िम्मेदार लोगों को ये जान लेना चाहिये कि बापू की प्रासंगिकता कभी ख़त्म नहीं हो सकती आज देश का युवा वर्ग कुछ भटक रहा है जिसके लिये इस बात की आवश्यकता है कि उनके जीवन में बापू के दर्शन व चिंतन को आत्मसात किया जाये तभी बापू की आत्मा को शांति मिलेगी I कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर बापू को याद किया तथा उसके बाद सभी कांग्रेसजनों ने मिलकर बापू के प्रिय भजनों को भी गाया I