कौशल विकास मिशन के तहत, युवक – युवतियों को रोजगार दिया



एटा,जैथरा – उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत ब्लॉक जैथरा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे पांच कम्पनियो ने भाग लिया जिसमे प्रमुख कम्पनी मदरसन, हिन्डलको, सिनेडर, cvm इंड्रस्टीरियल एवम सिक्योरिटी गार्ड के तहत युबक युवतियाँ को मौका उपलब्ध कराया।वहीं केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार के तहत फोटो ग्राफ़ी, व्यूटी पालर, टू व्हीलर मेकेनिक, जैसे तमाम प्रशिक्षण स्वरोजगार के अंतर्गत दिया जाता है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत विकासखंड जैथरा पर सुरक्षा गार्ड इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फिटर श्रेणी के युवकों को रोजगार के तहत 483 युवकों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 203 युवक सेलेक्ट किए गए चयनित युवक युवतियों को स्थानीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर द्वारा जॉइनिंग पत्र भी बांटे गए
रोजगार युवक युवतियों के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार मेला के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की ठानी है।
क्योंकि पूर्व वर्षों में प्रतिभाशाली छात्रों को रोजगार न पाकर बेरोजगारी की फौज खड़ी करते रहे हैं इसी कारण कौशल विकास योजना के तहत ब्लाक स्तर पर ऐसे रोजगार मेलों से काफी व्यक्तियों को रोजगार मिलना शुरू हुआ है आज ब्लाक जैथरा के परिसर में ग्रामीण मेला लगाकर स्थान युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य आईटीआई अरविंद कुमार, सुभाष चंद्र व्यास, जिला सेवा योजना अधिकारी विपिन यादव, एम आई एस मैनेजर विकास बैंसला, एम आई एस मैनेजर रमन कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर, अशरफ अली, सेंट्रल मेनेजर सर्व शिक्षा पूरन सिंह, विनोद सिंह चौहान जैथरा आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks