विशेष विधुत लोक अदालत के द्वितीय दिन बिजली चोरी के 245 केसो की सुनवाई हुई

विशेष विधुत लोक अदालत के द्वितीय दिन बिजली चोरी के 245 केसो की सुनवाई हुई।

मैनपुरी तीन दिवसीय विशेष लोक अदालत में आज द्वितीय दिन जिला सत्र न्यायालय मैनपुरी में बिजली चोरी के केस 245 केसो की सुनवाई हुई यह विशेष लोक अदालत विद्युत चोरी के केसो की , 30 , जनवरी को जिला सत्र न्यायालय मैनपुरी में आयोजित की गई हैं विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला सुधीर कुमार ने विशेष लोक अदालत तीन दिवसीय न्यायिक अधिकारियों की समिति जिसमें अपर जिला जज मुनव्वर जहां प्रथम ,स्पेशल जज एक्ट मीता सिंह एवं स्पेशल जज पोक्सो एक्ट जितेंद्र मिश्रा को सदस्य बनाया गया था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश अमित सिंह के द्वारा काफी मुकदमे सूचीबद्ध कराए गए और पक्ष कारो को नोटिस भेजा गया था विद्युत विभाग के खंड तृतीय के थाना करहल बनाहल घिरोर कुरावली ओछा दन्नाहार क्षेत्र की बिजली चोरी के केसों की सुनवाई की गई खंड तृतीय की तरफ से विद्युत परोकार धर्मेंद्र यादब
तथा आदित्य कुशवाह ,रनवीर सिंह कर्मचारी उपस्थिति तथा एवं अधिशासी अभियंता तथा विद्युत विभाग का देवेंद्र सिंह कटारिया विशेष लोक अदालत में उपस्थित है खंड तृतीय के केशों में लगभग 23किसने निस्तारण किए गए विद्युत चोरी का जुर्माना शमन 28000 व राजस्व 17205 न्यायालय में विशेष लोक अदालत में जमा किया लोक अदालत में पीएलबी आरती राजपूत , राम रतन ,विकास प्राधिकरण के आराधना, देवेंद्र कुमार विशेष लोक अदालत में उपस्थित थे
31 जनवरी को सभी थानों की विशेष लोक अदालत होगी जिसमें तीनों खंडों के अधिकारी व कर्मचारी व विधुत अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks