
सपा जातीय उन्माद फैलाकर जीतना चाहती है लोकसभा चुनाव
एटा,अलीगंज – एस बी एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गलारपुर पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष मे फर्रुखाबाद लोकसभा प्रत्याशी नवलकिशोर ने जातीयता के सहारे लोकसभा चुनाव की वैतरणी पार करने का मन बना लिया।
गणतंत्र दिवस पर भी लोकसभा प्रत्याशी के रुप मे प्रस्तुत करने से पीछे नहीं रहे, इतना ही नहीं आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर सवर्णो को गरियाने से पीछे नहीं रहे,मनुबाद को भी पानी पी पी कर कोसते नजर आए,पूरी तरह से स्कूली मंच को राजनैतिक रुप देने से पीछे नहीं रहे।
देखने मे यहाँ तक आया कि अपने निर्धारित समय से न पहुंचने पर भी प्रबंध तंत्र ने मासूम बच्चों को रोके रखा भूख प्यास से व्याकुल बच्चो को घर शाम छः बजे छोड़ा जिससे अभिवाहक भी परेशान नजर आए