
मुरादाबाद : डिलारी के गांव कुरी में तेंदुए ने बनाया गाय के वछड़े को निवाला जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है किसान दहशत की वजह से अपने खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने भी नहीं जा पा रहे हैं तेंदुआ इधर उधर दौड़ कर ग्रामीणों के बीच दहशत पैदा कर रहा है
आसपास के गांव के बाद अब मंगलवार की रात को तेंदुआ कुरी गांव में देखने को मिला तेंदुए ने हमला बोलकर एक गाय के बछड़े को मार डाला हालांकि वह गाय का बछड़ा आवारा था जबकि कुछ दिनों पहले एक किसान तेंदुए के हमले का शिकार होने से बाल-बाल बच गया था लगातार ग्रामीणों को जंगल में तेंदुआ होने की सूचना मिल रही थी
शिकार की तलाश में अब तेंदुआ गांव की ओर बढ़ने लगा है गांव के पास खड़े गन्ने के खेत में तेंदुए ने गाय के बछड़े को निवाला बनाए जब गांव वासियों ने बछड़े की शोर मचाने की आवाज सुनी तो ग्रामीण अपनी छतों पर जाकर देखने लगे जब उन्होंने टॉर्च मार कर देखा तो तेंदुआ बछड़े पर पूरी तरह हमला कर रहा था जबकि तेंदुए के साथ उसके दो बच्चे भी थे ग्रामीणों ने बताया की जब सभी ने सोर मचाया और टॉर्च मारी तो बछड़े को छोड़कर तेंदुआ व उसके दोस्त बच्चे भाग गए
हालांकि गाय का बछड़ा मर गया इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी पुलिस सूचना पाकर मौका मुआयना कर सजगता के साथ रहने व अकेले खेतों आदि पर नहीं जाने की हिदायत देकर लौट गयी । जबकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी मगर वन विभाग की टीम मौका पर नहीं पहुंची | ग्रामीणों ने कहा है की हमारे गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाया जाए ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की है