आईपीएस अंशुमान यादव को मिला दूसरी बार राष्ट्रपति पदक रचा इतिहास बढ़ाया एटा-कासगंज जिले का गौरव

एटा,पटियाली: अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणाश्रोत मध्य प्रदेश के आईपीएस अंशुमान यादव वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक), सीआरपीएफ़,हेड क्वार्टर,नई दिल्ली में पदस्थ है जिनको 25 वर्षो की उत्कृष्ट सेवा देने पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मान्नित किए जाने की हुई घोषणा।इन्हें पहले भी कई बार सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मान्नित किया जा चुका है |

कौन है आईपीएस अधिकारी अंशुमान यादव

आईपीएस अधिकारी अंशुमान यादव मध्य प्रदेश कैडर के अफसर है जो वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ के पद पर कार्यरत है | आईपीएस अंशुमान यादव 1998 बैच के अधिकारी है जिन्होंने मूलतः एटा जिले की जलेसर तहसील के गाँव झडू नगला (पांडव नगर ) में किसान परिवार के शिक्षक, लेखक, साहित्यकार व यश भारती पुरुस्कार से सम्मानित डॉ. रामसिह यादव के घर जन्म लिया।इन्होने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बी० ए० (ऑनर्स ) की डिग्री हासिल की | इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करते हुए सबसे पहले भारतीय रेलवे सेवा के लिए सेलेक्ट हुए | फिर दूसरे प्रयास में 1998 में आईपीएस में चयन हुआ जहाँ उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला |

हमेशा बड़े-बड़े टास्क सुलझाने में अहम् भूमिका

आईपीएस अंशुमान यादव अपनी ईमानदारी,सादगी, मृदभाषी,जनसेवी,कोमल व्यवहार और सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य प्रणाली के लिए पुलिस विभाग व अवाम में लोकप्रिय है इन्होने कई बड़े बड़े टास्क को सुलझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है बतौर पुलिस अधीक्षक (एसपी ) के पद पर रहते हुए अपने शुरूआती दिनों मे इन्होने मध्य प्रदेश के ज़िले इंदौर, देवास , शिवपुरी ,सिहोर , शहडोल तथा पुलिस महानिरीक्षक (आईजी ) रीवा व ग्वालियर ज़ोन में रहते हुए अवैध खनन, ड्रग व शराब के माफियाओ को उखाड़ फेका। सांप्रदायिक हिंसा नियंत्रण, कुख्यात डकैतों के गैंगो को ख़त्म किया तथा अशांत नार्थ-ईस्ट, कश्मीर और नक्सलवाद उग्रवादियों को तहस नहस व ख़त्म करने के टास्क को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई।
आईपीएस अंशुमान यादव केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री की एसपीजी सुरक्षा में एसपी के पद पर भी रहे हैं।
इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी ),पुलिस अनुसन्धान एवं विकास ब्युरो ,नई दिल्ली के पद पर भी सराहनीय योगदान दिया गया।

आईपीएस अंशुमान यादव को कई पुरूस्कार मिल चुके है

अंशुमान यादव देश के विरले अधिकारीयों में है जिन्हे यह राष्ट्रपति पदक दूसरी बार मिला है
इसके पहले 2014 में डीआईजी के पद पर रहते हुए इन्हें सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
आईपीएस अंशुमान यादव को मध्य प्रदेश में सराहनीय सेवा कार्य करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने .32 बोर रिवॉल्वर देकर सम्मानित किया है।

अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणाश्रोत आईपीएस अधिकारी श्री अंशुमान यादव जी को दूसरी बार राष्ट्रीय पदक मिलने पर पटियाली विधानसभा क्षेत्र व जिले के लोगों में हर्ष हैं।अनभूति प्रगति व परिवर्तन केंद्र, सिंढपुरा पर टीम अनभूति के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व समर्थकों ने हर्ष व्यक्त कर एक दुसरे को मिष्ठान खिला खुशिया मनाई ।
जनपद एटा-कासगंज व पटियाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएँ ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks