एटा ब्रेकिंग….

एटा के राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एवम एटा महोत्सव के भव्य पंडाल में अखिल भारतीय मुकाबला ए कव्वाली का एसडीएम ने फीता काटकर किया भव्य शुभारंभ, कव्वाल फैजान अजमेरी और बेबी डिस्को ने हिंदू मुस्लिम एकता को कायम रखते हुए और मेरा देश अमर रहे कब्बाली गाकर झंडा लहराकर लोगों को झूमने पर किया मजबूर,
कव्वाल फैजान अजमेरी ने मुह से घुंघरूओ की आवाज निकाली जिस पर हजारों दर्शक जमकर झूमें,
मुकाबला ए कव्वाली फैजान अजमेरी जारा और बेबी डिस्को के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला,
अखिल भारतीय “मुकाबला ए कव्वाली” में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष पहुचे सुनने,
मुकाबला ए कव्वाली मैं ये तिरंगा भारत की शान है, भारत का तिरंगा ना जुका है और न झुकेगा इस कव्वाली पर दर्शक जमकर झूमे,
आयोजक हाजी रिजवान परवेज (FH) मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर के वाइस चेयरमैन ने तिरंगा भारत की है शान है कब्बाली पर खुश होकर कब्बालों के ऊपर हजारों रुपए उड़ाए,
संयोजक मोहसिन मलिक सह संयोजक साहिल मोहसिन ने आए मेहमानों का शोल उढाकर किया स्वागत सम्मान,
“मुकाबला ए कव्वाली” के दौरान सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड,समाजसेवी राहुल गुप्ता,प्रांतीय अध्यक्ष सुनील मिश्रा,आदर्श मिश्रा प्रधानाचार्य,वरुण जौहरी,हाशिम राजा, राकेश भदोरिया,देवेश पाल सिंह,उमाकांत तिवारी,सुमंत यादव,रजनीश जैन,अफसर अहमद,मोशिन रशीद,कालू गुप्ता,इलियास सैफी,मकमूल अहमद भैया सहित हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद।