माननीय राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में चल रही

माननीय राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में चल रही “#भारत जोड़ो न्याय यात्रा” जोकि भीषण हिंसाग्रस्त प्रदेश मणिपुर से प्रारंभ हुई है और उत्तर पूर्वी राज्यों में चल रही है इसी क्रम में जब ये यात्रा #असम में प्रवेश हुई तो अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से भाजपा की केंद्र सरकार व् असम की हिमत विस्व सरमा सरकार बुरी तरह से भयभीत हो गई और #असम में #यात्रा को #रोकने व यात्रियों को डराने धमकाने के उद्देश से इस न्याय यात्रा पर हमले होने लगे और ये हमले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर असम के मुख्यमंत्री हिमत बिस्वा सरमा द्वारा पाले गए अराजक तत्वों से कराये गए कभी #राहुल गाँधी जी को मन्दिर जाने से रोकना और कल गुवाहाटी में प्रशासन द्वारा यात्रा को गुवाहाटी शहर के अन्दर जाने से रोक दिया असम सरकार और उसके अराजक तत्वों की कार्यवाही से कांग्रेसजनों में भारी रोष व गुस्सा है उसी गुस्सा के इज़हार करते हुए कांग्रेसजनों ने हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी श्री विवेक बंसल जी पूर्व विधायक के नेतृत्व में भारी विरोध प्रदर्शन किया I सैंकड़ों कांग्रेसजन मैरिस रोड से असम और केंद्र सरकार के विरुद्ध भारी नारबाजी करते हुए जुलुस के रूप में सेंटर पॉइंट चौराहे पर पहुँच गए जहाँ उच्च पुलिस अधिकारीयों द्वारा फ़ोन पर क़ानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए #विवेक बंसल जी से वार्ता की तब वे कांग्रेसजनों के साथ शांतिपूर्वक धरने पर बैठे I धरना स्थल पर इलेक्ट्रोनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया कर्मियों से बात करते हुए #विवेक बंसल जी ने कहा कि राहुल गाँधी जी जब भी पूरे देश में किसी भी प्रदेश में जनता से रूबरू होने के लिए निकलते हैं तो केंद्र सरकार प्रदेश की भाजपा सरकारों में अजीब सी घबराहट पैदा हो जाती है चाहे प्रधानमन्त्री जी हों चाहे देश के गृहमंत्री हों या भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हों, सब बुरी तरह से घबरा जाते हैं और किसी न किसी रूप में राहुल जी के कार्यक्रमों में व्यवधान पैदा करने की कोशिशें करते हैं असम के मुख्यमंत्री हिमत बिस्वा सरमा को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशों का पालन करने में और भी चार कदम आगे बढ़ गए I #मा० राहुल गाँधी जी की यात्रा के असम में प्रवेश करते ही उसके मार्ग में तरह तरह के व्यवधान डालने शुरू किये असम के मुख्यमंत्री के निर्देश पर भाजपाई अराजक तत्वों ने यात्रा पर हमले करने शुरू कर दिए यात्रा के पोस्टर फाड़ने लगे यात्रा में शामिल यात्रियों को चोटें पहुंचाने लगे I राहुल जी को प्राचीन प्रसिद्ध सिद्धपीठ में पूजा करने से रोका गया और गुवाहाटी में तो राहुल जी को जनता के बीच जाने से रोकने के लिए तो उसका मार्ग ही परिवर्तित कर दिया I असम सरकार के ये कृत्य उत्तर पूर्वी राज्यों में राहुल जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबराई हुई केंद्र सरकार के इशारों पर हुए हैं I अंत में विवेक बंसल जी ने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने राहुल गाँधी जी की इस यात्रा के दौरान कहीं भी व्यवधान दालने की कोशिश की तो हम कांग्रेसजन सड़कों पर उग्र आन्दोलन करने को विवश होंगे I धरने में सैंकड़ो वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks