एटा Big ब्रेकिंग….*

*एटा में यूपी दिवस के कार्यक्रम में लोक गायिका वंदना मिश्रा ने “श्री राम के भजनों” को गाकर लोगों का मन मोहा, वंदना मिश्रा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंशा करते हुए पूरे भारत ही नहीं पूरा विश्व को राम मय बनाने की बात कही,*
*कार्यक्रम समापन के बाद एटा डीएम प्रेमरंजन सिंह और सदर विधायक विपिन वर्मा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया*
*लोकगायिका मिश्रा ने स्विटजरलैंड, कनाडा और लंदन में श्री राम जी के स्वरूपों की झांकियां निकाली जा रही है जो हमारे लिए गर्व की बात है,*
*लोकगायिका वंदना मिश्रा ने कहा कि में अयोध्या की रहने वाली हूं जब कभी जाती थी तब सिल्ट भरी शापित अयोध्या लगती थी आज देश के प्रधानमंत्री जी ने डी देश की हाईटेक पर्यटक स्थल बना दिया है जिसका श्रेय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देना चाहूंगी,*
*वंदना मिश्रा ने मेरी झोपडी के भाग्य आज जाग जायेंगे, राम आयेंगे आयेंगे राम आयेंगे, राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी,*
*रामा रामा रटते रटते बीते री उमरिया सहित दर्जनों गानों की जबरदस्त प्रस्तुति देख लोग जमकर झूमे।*