
एटा।आजादी मेरा अभियान के तहत कांग्रेस ने क्रांतिकारियों के विचार और फोटो को लगा कर प्रदर्शनी लगाई युवा कांग्रेसी के द्वारा चलाए जा रहे आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत आज एटा कांग्रेस कार्यालय एवम निधौली कला में कयाम बरकाती के नेतृत्व में आजादी मेरा अभिमान प्रदर्शनी लगाकर युवाओं को क्रांतिकारी विचारों से अवगत कराने का प्रयास किया इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव पहाड़िया जी एवं एटा के शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि अनिल सोलंकी जी जलेसर रोड निधौली कला में प्रदर्शनी में मुख्य रूप से मौजूद रहे एवं युवाओं को आजादी के दौर के विचारों से अवगत कराया और कहा युवाओं को क्रांतिकारी नेताओं के विचारों को पढ़ना चाहिए देश हित में देश के लिए एकजुट आवाज उठा कर आगे आना चाहिए
एवं प्रभारी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी एटा ने कहा कि आज युवाओं को देश हित में आगे आने की जरूरत है देश की आजादी के लिए सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह आदमी पुरानी यादें हम सबको क्रांतिकारी नेताओं के बेटियों को समझने की आवश्यकता है और उनके विचारों को आगे ले जाने की जरूरत है । जब जब युवा ने करबट बदली है ।तब तब देश में नई क्रांति आई है इस अवसर विनीत परासर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष,ठाकुर अनिल सोलंकी पूर्व प्रत्याशी विधान सभा सकीट , युवा नेता कयाम बरकाती , रिजवान,रामकुमार चौहान ,गगन सविता,फरान अली,भानुप्रताप सिंह सोलंकी,विकास यादव,सलीम बरकाती,शाहिद बरसी,चेतन चौहान,अंजार आलम,धर्मेद्र तोमर आदि।